क्या खत्म हो गया विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 करियर? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की गई टी20 टीम के बाद यह खबर उठने लगी थी कि सीनियर खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के को राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इंडिया 2024 टी20 विश्व कप के लिए युवा टीम बनाने पर ध्यान दे रही है। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम जरूर लिया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि 2024 में टी20 के लिए पूरी युवा टीम हो सकती है।
दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 के लिए आराम दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सीनियर्स खिलाड़ी 50 ओवरों के विश्व कप पर ध्यान दे रहे हैं। जो इसी साल भारत में खेला जाएगा। गौरतलब हो कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल खिलाड़ियों में केवल हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जिन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल में खेला। बाकी सभी यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
युवा खिलाड़ियों का किया बचाव
मैच में खराब प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए द्रविड़ ने कहा, “युवा टीम को श्रीलंका की गुणवत्ता वाली टीम के खिलाफ खेलना एक शानदार अनुभव है। अच्छी बात यह है कि एकदिवसीय विश्व और विश्व टेस्ट चैंपियनशिव पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए टी20 में हमें इन लोगों को आजमाने का मौक दिया है।”
गेंदबाजों की बचाव करते हुए कहा- हमें धैर्य रखने की जरूरत
भारत के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन, प्रशंसकों और अन्य सभी को इस युवा टीम के साथ धैर्य रखना होगा, क्योंकि उनके पास एक सीखने और करने के लिए बहुत कुछ है। द्रविड़ ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, “कोई भी वाइड या नो-बॉल नहीं फेंकना चाहता, इस प्रारूप में यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। हमें इन युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना होगा। बहुत सारे नए खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे बहुत कुशल हैं, वे सीख रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काम पर सीखना कठिन है, इसलिए हमें धैर्य रखने की जरूरत है।”
बता दें कि भारत गुरुवार को 207 रनों का पीछा करते हुए 16 रन से हार गया था। भारत ने पहले पॉवरप्ले के अंदर चार विकेट खो दिए थे। सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 51 रन) और अक्षर पटेल (30 गेंद पर 65 रन) ने मैच में भारत को वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन अंत में भारत मैच हार गया।