SBI में निकले 1400 से अधिक पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास, 10 जनवरी के पहले भर दें फॉर्म
(शशि कोन्हेर) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुछ दिनों पहले 1400 से अधिक पद पर भर्ती निकली थी. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
एसबीआई के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में थोड़ा ही समय बाकी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से रिटार्यड ऑफिसर के कुल 1438 पद भरे जाएंगे.
जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
एसबीआई के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 से चल रही है और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है.
इन रिक्तियों के लिए एसबीआई के सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी, एसबीआई के पूर्ववर्ती सहयोगी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई में निकले इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करनी हो या आवेदन करना हो, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in/careers.
इन रिक्तियों के लिए एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं इसलिए शैक्षिक योग्यता का कोई क्राइटेरिया नहीं है.
कैंडिडेट को इस क्षेत्र का अनुभव और संबंधित एरिया में काम करने की योग्यता होनी चाहिए. पद के अनुसार स्किल और एप्टीट्यूड भी जरूरी है.
जो कर्मचारी बैंक से 60 साल की उम्र में रिटायर हुए हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं.
इन पद पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा नहीं देनी होगी. पहले उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. फिर चुने हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा.
साक्षात्कार 100 अंक का होगा. इसके पासिंग मार्क्स बैंक तय करेगा. इसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
एक से ज्यादा कैंडिडेट के एक जैसे अंक आते हैं तो कम उम्र के उम्मीदवार को महत्व दिया जाएगा.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी.
क्लरिकल पद के लिए सैलरी 25,000 रुपये है, जेएमजीएस – I के लिए सैलरी 35,000 रुपये और एमएमजीएस – II और एमएमजीएस – III पद के लिए सैलरी 40,000 रुपये है.