छत्तीसगढ़

कड़कड़ाती ठंड और मासूम बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों
की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार करे प्रशासन..!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में एकाएक ठंड में हुई बढ़ोतरी के चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चों की कक्षाओं को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था। इस लिहाज से कल सोमवार की सुबह से नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

जबकि बिलासपुर में ठंड अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे भीषण ठंड के मौसम में यदि नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सुबह सुबह स्कूल जाने पर विवश किया गया तो उनके स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग समझदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं की छुट्टियों को कुछ दिनों के लिए और आगे बढ़ाने पर विचार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button