टीएमसी को पसंद नहीं आया राहुल गांधी की प्रशंसा वाला शत्रुघ्न सिन्हा का बयान….पीएम उम्मीदवारी पर कहा….
(शशि कोन्हेर) : आसनसोल के सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा पर दिया गया बयान तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं आया है। पार्टी ने अपने सांसद के बयान से दूरी बना ली है। सिन्हा ने भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा की है। दरअसल, इस यात्रा की प्रशंसा करते हुए सिन्हा ने इसे ‘क्रांतिकारी’ बताया है। शत्रुघ्न ने कहा, ‘राहुल गांधी युवाओं के लिए एक आदर्श के रूप में उभरे हैं। उनकी छवि अब पूरी तरह से बदल गई है। कुछ लोग राहुल की छवि खराब करना चाहते हैं लेकिन वह देश के एक गंभीर नेता के रूप में सामने आए हैं।’
टीएमसी सांसद ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। उनके परिवार के लोग प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं और देश के विकास में योगदान दिया है।’ सिन्हा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि उन्होंने यह बयान अपनी मर्जी से दिया है और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती। भाजपा के खिलाफ समान पार्टियों का मोर्चा तैयार करने में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले सभी दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।