जीआरपी एंटी क्राइम टीम के अस्तित्व में आते ही कार्रवाई, अमरकंटक एक्सप्रेस से शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने अमरकंटक एक्सप्रेस से 24 बाटल शराब जब्त की है। इस टीम को बीच मे भंग कर दिया गया था। लेकिन बढ़ते अपराध को देखते हुए शासकीय रेल पुलिस अधीक्षक ने दोबारा गठन करने का निर्देश। टीम ने दूसरे ही दिन यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक रेल जे आर ठाकुर के निर्देश पर जीआरपी की एंटी क्राइम टीम का गठन किया गया,टीम के गठन होने के दूसरे ही दिन टीम के सदस्य अलग- अलग ट्रेनों में जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि 12854 भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब लेकर यात्रा कर रहा है। जब ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर पहुंची। इस बीच टीम ने जांच की तो ट्रेन के जनरल कोच डी – 2 में दो व्यक्ति करण भाट निवासी घमापुर प्रेमसागर झंडा चौक थाना हनुमानताल ज़िला जबलपुर व निखिल सेन निवासी घमापुर भानतलैया थाना हनुमानताल ज़िला जबलपुर दोनो संदिग्ध लगे। लिहाजा उनके पास रखे बैग की जांच की गई। एक एक साइड बैग जिसके अंदर 12 -12 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त शराब की कीमत 21 हजार 576 रुपये है। पूछताछ इस बात की पुष्टि हुई कि शराब अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे थे। आरोपितों को बिलासपुर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया।
इस कार्रवाई में विशेष रूप से थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव, आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर , राजा दुबे शामिल रहे। टीम के सदस्यों को विशेष तौर सभी ट्रेनों में नियमित जांच करने का निर्देश है, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।