RSS वाले 21वीं सदी के कौरव’, राहुल गांधी का संघ परिवार पर बड़ा प्रहार
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा और संघ परिवार पर हमलावर हैं। सोमवार को उन्होंने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान RSS पर बड़ा हमला बोला। यात्रा के दौरान एक मीटिंग में उन्होंने RSS को ’21वीं सदी के कौरव’ बता दिया और कहा कि जब भी आप किसी आरएसएस कार्यकर्ता से मिलो तो उसे “जय शिया राम” बोलने के लिए कहो।
हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह वो राज्य है जहां कौरव और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था। उन्होंने कहा, “कौरव कौन थे? 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बता देता हूं. 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी में लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं। उनकी साइड में, उनकी तरफ, हिंदुस्तान के दो-तीन सबसे अमीर अरबपति खड़े हैं।”
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पांडवों से तुलना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “क्या पांडवों ने किसी गरीब आदमी के खिलाफ अपराध किया? क्या पांडवों ने डिमोनेटाइजेशन किया? नोटबंदी की थी क्या? गलत जीएसटी लागू की थी क्या?क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं क्यों? क्योंकि वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून इस जमीन की तपस्वियों से चोरी करने का एक तरीका है।”
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी जैसे फैसले पर साइन किए और गलत जीएसटी लागू की लेकिन भारत के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया।
उन्होंने कहा कि आज कि लड़ाई भी उसी लड़ाई से मिलती जुलती है जो पांडवों ने कौरवों के खिलाफ की थी। लोग यह समझते नहीं हैं लेकिन आज लड़ाई फिलकुल वैसी ही है। एक तरफ पांच तपस्वी हैं और दूसरी तरफ एक संगठन।
राहुल गांधी ने कहा कि पांडवों के साथ सभी धर्मों के लोग थे। इस यात्रा की तरह, जहां कोई नहीं पूछता कि कोई कहां से आ रहा है। यह यात्रा प्यार की दुकान है। पांडव भी अन्याय के खिलाफ खड़े हुए थे, उन्होंने भी घृणा के बाजार में प्रेम की दुकान खोली थी।