जशपुर

20 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी… वन विभाग ने मुश्किल से किया रेस्क्यू

(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले और अंबिकापुर के कुछ हिस्सों में हाथियों की मुसीबत को लेकर कई तरह की खबरें लगातार बनी हुई है। कभी करंट लगने से हाथी की मौत तो कभी अपने दल से अलग हुए लोनर (अकेले)हाथी के द्वारा मचाया जा रहे उत्पाद की खबरें सुर्खियों पर बना करती हैं। इसी क्रम में बीती रात जशपुर जिले से एक हाथी के 20 फीट गहरे कुएं में गिरने की जानकारी मिली है। इसके मुताबिक बीती रात दल से बिछड़ा एक हाथी 20 फीट गहरे कुएं में जा गिर गया। यह घटना पत्थलगांव रेंज के लुडेग सर्कल में कटगजोर गांव की है। जहां खेत में बने एक कुएं बीती रात को एक हाथी गिर गया ।सुबह सुबह ग्रामीणों की नजर जब गहरे कुएं में फंसे हुए हाथी पर नजर पड़ी तो उनके शोर मचाने से कुएं के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई। ।शुरू में ग्रामीण फंसे हुए हाथी को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पत्थलगांव वन विभाग को फोनकर अधिकारियो से मौके पर आने का आग्रह किया।


ग्रामीणों की सूचना पर पत्थलगांव रेंज के अधिकारी और “हाथी मित्र दल” मौके पर पहुंच गए और कुएं में फंसे हाथी को निकालने की कोशिश करने लगे ।बाद में वन विभाग तपकरा की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।काफी देर की मशक्कत के बाद तपकरा वन विभाग की टीम के विशेष सहयोग से हाथी का रेस्क्यू सफल हुआ ।हाथी ने कुएं से निकलते ही जंगल की राह पकड़ ली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button