NSUI छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने एयू के कुलपति/कुलसचिव को सौपा ज्ञापन, छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओ के निराकरण की मांग की
बिलासपुर – NSUI छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के कुलपति/कुलसचिव जी को छात्र-छत्राओ की आ रही समस्याओ को अवगत कराया और माँग की जल्द ही निराकरण करवाया जाए।
सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में विलंब शुल्क जो लिया जा रहा है। उसे तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भराया जाए। रेग्युलर एंव प्राइवेट परीक्षा फॉर्म में जो लेटलतीफ़ी हो रही है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाए।
कार्यपरिषद में पास एक माह पूर्व अधूरे पाठ्यक्रम् के छात्र-छात्रो को पात्रत देने की अनुमति दी। लेकिन उनकी समस्याओ का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है।
छात्रहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए समस्त मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध प्रदर्शन करेगी , जिसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। जिस पर कुलसचिव ने विलंब शुल्क ना लेने की बात करते हुए और सभी माँगो का निराकरण जल्द ही करने का आश्वासन दिया। साथ में उपस्थित छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान,अभिलाष रजक, विराज रजक, NSUI प्रदेश सचिव रोशन भास्कर, खुशहाल कश्यप, साहिल अली, केयूर भूषण, समीम, विष्णु, संजय, राहुल, अभिषेक, नीतीश, राजेंद्र, राकेश, पमिल, भास्कर, हुलेश आदि शामिल थे।