छत्तीसगढ़

ट्रेनों में डुप्लीकेट परफ्यूम फेरी पर चला कार्रवाई का डंडा, जीआरपी की एंटी क्राइम यूनियन की कार्यवाही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : जीआरपी की एन्टी कक्राइम यूनिट की टीम ने हीराकुण्ड एक्सप्रेस में अवैध रूप से नकली परफ्युम बेच रहे युवकों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ धारा 144 रेल्वे एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही के आरपीएफ को सौपा गया है।

दर्शन ट्रेनों में अवैध तरीके से वेंडरिंग और फेरी करने वालों के खिलाफ इन दिनों कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में जीआरपी की एंटी क्राइम यूनिट की टीम हीराकुंड एक्सप्रेस पर गस्त कर रही थी तब उन्हें परफ्यूम पेरी करने वाले युवकों पर संदेह हुआ। जिनसे पूछताछ करने पर युवकों द्वारा सही जवाब नहीं मिला।

उनके सामान की तलाशी लेने पर उनके बैग में डुप्लीकेट परफ्यूम बरामद हुआ। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने फेरी कर रहे युवकों को जीआरपी थाने आई। पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले कई दिनों से वह ट्रेनों में डब्लिकेट परफ्यूम फेरी कर रहे हैं। मगर आरपीएफ के जवानो की नजर उन पर नहीं पड़ रही थी। इसी बीच जीआरपी की टीम ने उन्हें धर दबोचा है पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जिन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button