देश
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि का नाम हुआ फाइनल…!
(शशि कोन्हेर) : इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा।
विदेश मंत्रालय में सचिव औसाफ सईद ने सोमवार को जानकारी दी कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिलने के तीन दिन बाद दोनों देशों ने आपस में औपचारिक संबंध स्थापित किए थे। उन्होंने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।
मालूम हो कि पीएम मोदी के इस निमंत्रण का मिस्र की तरफ से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।