मुख्यमंत्री ने पटवारी को किया निलंबित और कल तक ग्रामीण को पट्टा देने का दिया निर्देश, भेंट मुलाकात में सबने की खुलकर बात
(शशि कोन्हेर) : कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव में आज मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के तहत ग्रामीणों के साथ रूबरू भेंट मुलाकात की। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया के साथ खुलकर अपने दिल की बात की। गांव के एक किसान देवी प्रसाद ने बताया कि उसने इस बार 75 कुंटल धान बेचा जिसका ₹100000 उनके खाते में आ गया है। इसी तरह छीरपानी की रहने वाली सुनीता ने बताया कि खाद्यान्न योजना के अंतर्गत पर्याप्त राशन और मुफ्त में नमक मिल रहा है। उसने गैस के दाम कम करने की बात भी कही। तिवरता के किसान रमेश कुमार जांगड़े ने वन अधिकार का पट्टा अब तक नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है इसके बाद भी पट्टा नहीं मिल रहा है। उसकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कल तक उन्हें वन अधिकार पट्टा देने और पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।