आवास के सर्वे से रोकने वाले असामाजिक तत्व पर कार्यवाई के लिए महापौर ने की एसपी से बात
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर- नगर निगम वार्डो समाधान शिविर का आयोजन कर रहा है महापौर रामशरण यादव ने लोगो की समस्या सुनी , सभापति शेख नजरुदीन ने भी महापौर के साथ लोगो की समस्या सुनी , वार्ड की महिलाओं ने वार्ड में नाली,सड़क और भूमाफिया द्वारा वार्ड के मरघट में कब्जे की शिकायत की ,इसके अलावा गरीबो के आवास के लिए सर्वे से रोकने की शिकायत की , महापौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी से बात करके कार्यवाई के लिए कहा , महिलाओं ने मेयर को बताया कि आवास के लिए सीमांकन के लिए जाते है तो गुंडे लोग धमकाते है गाली गलौज करते है,महापौर ने महिलाओं से कहा कि डरने की जरूरत नही है अगली जब सीमांकन करने जाए तो पुलिस को साथ लेकर जाए,मैंने एसपी से बात की है वो थाने से स्टाफ भेजेंगी , वहीं मजदूरी करने वाली आदिवासी महिला ने 2 हजार बिजली बिल दिखा कर पटाने में असमर्थता जताई , महापौर से अपना दुखड़ा बातया की मजदूरी नही मिल रही है ,बिल ज्यादा आ गया है ,महापौर ने देखा कि छह महीने से बिल महिला नही पटा पाई है बिल सही है महापौर ने पार्षद गरीब महिला के बिल की व्यवस्था कर बिल पटाने के लिए कहा वार्ड में 80 आवेदन आंये जिसमे राशनकार्ड , सहित आवास और सड़क ,बिजली ,नाली की मांग थी जिस निगम के अधिकारियों को तुरत करने के निर्देश महापौर ने दिए है। सभापति ने सड़क पर पानी फेकने वाली महिला को घर का पाइप नाली में जोड़ने के लिए कहा साथ निगम की इंजीनियर को इसकी निगरानी के लिए कहा,
पार्षद पति पुरषोत्तम पटेल ने बग दाई मंदिर के आगे की सड़क बनाने की मांग की महापौर सभापति ने सड़क का निरीक्षण किया ,जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।, महापौर ,विधायक और सभापति नजरुदीन, ने बहतराई स्कूल में सायकल वितरण, दोनो ने की स्कूल के लिए घोषणा।