आदित्येश्वर शरण सिंह देव सरगुजा युवराज ने किये पंचायत भवनों के लिए भूमि पूजन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत लटोरी एवं बंधा में बनने वाले नवीन पंचायत भवन के लिए भूमि पूजन सरगुजा युवराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा ) ने 17 जनवरी को किया। साथ ही ग्रामीण अंचल के जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए हालचाल जाना ग्रामीणों के मांग शिकायतों को सुना। लोकरीति से दोनों पंचायतों में ग्राम बैगाओ ने भूमि पूजन कराया।
इस दौरान आदि बाबा लखनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए । नगर लखनपुर के वार्ड क्रमांक 14 में वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पराजित होने की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं से गहन चर्चा किये।
उन्होंने साफ लफ्जों में कहा उपचुनाव में पार्षद प्रत्याशी की हार नहीं अपितु पार्टी संगठन की हार है कहीं न कहीं हमसे चुक हुईं हैं। और इसमें सुधार की निहायती जरूरत है ब्लाक कांग्रेस कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों ने मै- और- हम की परिभाषा बताते हुए संगठनात्मक ढांचा को मजबूत बनाने की बात कही। वार्ड पार्षद उपचुनाव की हार के लिए पदाधिकारियों ने खेद जताया।
संगठन की नहीं बल्कि खुद की हार है कहा। आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार साझा करते हुए आदि बाबा ने कहा सारे गिले शिकवे भूलकर समर्पित भाव से माननीय टी0 एस0 सिंह देव तथा कांग्रेस पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण होगी इसके लिए पार्टी के सभी जिम्मेदार कमर कस लें।आपसी बहस जारी रहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी भावावेश में एक दूसरे के उपर कमियां मढ़ते रहे ।
बाद इसके अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के एकता अखंडता पर सहमति बनाई गई। अम्बिकापुर एवं लुन्डरा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत कार्यों के पैकेज का आंकलन लगाया गया। दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव, दिनेश तायल, रमेश जायसवाल, शराफ़त अली, शैलेश गुप्ता, इरशाद खान,गप्पू खान, मुकेश सिंह,मोजिब खान, सुजीत गुप्ता, सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।