विदेश

यूक्रेन: हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत

(शशि कोन्हेर) : यूक्रेन की राजधानी कीएव के बाहरी इलाके में एक किंडरगार्टन के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं.

दुर्घटना में घायल 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 10 बच्चे हैं. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि पहले हेलीकॉप्टर किंडरगार्टन की इमारत से टकराया और उसके बाद पास ही स्थित रिहाइशी इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हेलीकॉप्टर में मंत्री डेन्यस मोनास्टीर्सकी के साथ आठ अन्य लोग बैठे थे. जिस समय दुर्घटना हुई अंधेरा और कुहासा अधिक था. अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में आंतरिक मामलों के उप मंत्री और स्टेट सेक्रेटरी की भी मौत हो गई है.

देश के पुलिस प्रमुख ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हेलीकॉप्टर यूक्रेन के स्टेट इमरजेंसी सर्विस का था. एक जलती हुई इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा दिखाई दे रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button