देश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा..बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने गलती से खोला था विमान का इमरजेंसी द्वार

(शशि कोन्हेर) : इंडिगो विमान में इमरजेंसी एक्ज़िट खुलने के मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सासंद तेजस्वी सूर्या का बचाव किया है. सिंधिया ने बुधवार को सूर्या का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ग़लती से विमान का दरवाज़ा खोल दिया था.

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सूर्या ने माफी मांग ली थी. हालांकि इस मामले पर विपक्ष ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधा है.

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने कहा है, “तेजस्वी सूर्या इस बात की नज़ीर हैं कि अगर खेलने वाले बच्चे को ज़िम्मेदारी दे दी जाए तो क्या होगा. विमान का इमरजेंसी एक्ज़िट दरवाज़ा खोलने की कोशिश करने वाली बचकाना हरकत सामने आ चुकी है. यात्रियों की ज़िंदगी से खिलवाड़ क्यों किया गया?”
तेजस्वी दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी सांसद हैं। तेजस्वी दक्षिण बेंगलुरु से बीजेपी सांसद हैं
कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि “इंडिगो उस यात्री का नाम ज़ाहिर करने से क्यों हिचका, जिसने दरवाज़ा खोला था? उसने डीजीसीए से शिकायत क्यों नहीं की. बीजेपी सांसद की ओर से कोई बयान क्यों नहीं आया. बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कथित रूप से इमरजेंसी एक्ज़िट खोल दी जिससे उड़ान में दो घंटे की देरी हुई.”

सिंधिया ने कहा कि वो विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में तथ्यों को देखना चाहिए. उन्होंने कहा, “जब विमान अभी ज़मीन पर ही था तभी उनके द्वारा ग़लती से इमरजेंसी एक्ज़िट दरवाज़ा खुल गया. लेकिन इसके बाद पूरी जांच की गई और उड़ान की इजाज़त दी गई.”

मंगलवार को बिना बीजेपी सांसद सूर्या का नाम लिए इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा था कि 10 दिसम्बर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 7339 में एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान अचानक इमरजेंसी एक्ज़िट दरवाज़ा खोल दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button