छत्तीसगढ़

मुंगेली जिले में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का हुआ शुभारंभ…

(शशि कोन्हेर) : मुंगेली/ नालसा नई दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर के तत्वाधान में छ.ग. के 18 जिलों में स्थापित एल.ए.डी.सी.एस. ऑफिस का शुभारंभ मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं कार्यपालिक अध्यक्ष के द्वारा वर्चुअल माध्यम से ई-शुभारंभ किया गया। जिसमें माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण भी उपस्थित रहे।


इस शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा के द्वारा जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का अनवारण किया गया। जिसमें मुंगेली जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण के साथ-साथ जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली व नवनियुक्त चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल टीकम चन्द्राकर, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल सुरेश कुमार खुसरो, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल सुश्री द्रौपती कश्यप एवं स्वतंत्र तिवारी भी उपस्थित रहें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी द्वारा यह जानकारी दी गई कि लीगल एड डीफेंस कौसिल सिस्टम के संचालित होने के पश्चात् से अपराधिक प्रकरणों में अभियुक्त को भी प्रतिरक्षा हेतु शासन के व्यय पर अधिवक्ता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। एल.ए.डी.सी.एस. का मूल उद्देश्य यह है।

कि किसी भी व्यक्ति को आर्थिक या अन्य निरोग्यता या अक्षमता के कारण न्याय प्राप्त करने से वंचित नही किया जा सकता है। पूर्व में जिस प्रकार अपराधिक प्रकरणों में प्रार्थी को शासन के व्यय पर अधिवक्ता मिलता था उसी प्रकार से लीगल एड डिफेंस कौसिल सिस्टम के तहत् अभियुक्त को भी अपनी प्रतिरक्षा करने के लिए डिफेंस कॉंसिल / अधिवक्ता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button