आप जरा बाबा रामदेव की भी सुन लीजिए.. 1008 कुंडी यज्ञ से होंगे पाकिस्तान के चार टुकड़े
(शशि कोन्हेर) : पाक अधिकृत कश्मीर यानी कश्मीर का वो हिस्सा जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है। यहां के लोग पाकिस्तान सरकार के अत्याचारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन पहले से करते आ रहे हैं। इसके साथ ही गिलगिट बाल्टिस्तान में भी शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध तेज हो चला है। यहां के लोगों का मानना है कि पाक सरकार उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक मानती है और अब इस तरह का दोहरा व्यवहार नहीं सह सकते। बता दें कि वन बेल्ड वन रोड योजना के तहत चीन ने सीपीईसी का काम करना शुरू किया तो विरोध के सुर तेज हो गए। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चीनी अधिकारी और कर्मचारी उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान ने जमीन के उस टुकड़े को उन्हें सौंप दिया है। इस विषय पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा दावा किया है।
बाबा रामदेव का कहना है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे, पीओके, बलूचिस्तान और सिंध भारत का हिस्सा बनेंगे पाकिस्तान एक छोटा हिस्सा बन कर रह जाएगा। इसके लिए उन्होंने सालासर में 1008 कुंडीय यज्ञ भी किया। इस तरह से अखंड भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम और ईसाई से बड़ा सनातन धर्म है। रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। यह कितनी अजीब बात है कि वहां के हुक्मरान अपने लोगों की हिफाजत, बेहतरी की जगह भारत को परेशान करने में जुटे हैं। लेकिन भारत एक जिम्मेदार देश होने के नाते सब कुछ देख रहा है। भारत की सोच हमेशा शांति और विकास के रास्ते पर चलने की रही है। इन सबके बीच हर एक भारतीय का कर्तव्य है कि वो पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बारे में सोचे।