मनोरंजन

इमरजेंसी पर बन रही फिल्म के लिए कंगना ने गिरवी रखी अपनी सारी प्रॉपर्टी, डेंगू से स्वस्थ होने के बाद कहा…ये मेरा पुनर्जन्म

(शशि कोन्हेर) : कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के पूरे होने का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया. कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने लंबी पोस्ट लिखकर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना तो बहाया ही है, साथ ही अपनी सारी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी है.

फोटोज में कंगना रनौत को डायरेक्टर की भूमिका निभाते देखा जा सकता है. वो मॉनिटर को देखते हुए माइक पर कुछ कहती नजर आ रही हैं. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘मैंने आज एक्टर के रूप में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग को खत्म किया है. मेरी जिंदगी का एक सबसे ज्यादा गौरवशाली पल खत्म हुआ है. आपको ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पूरा कर लिया, लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है…’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अपनी सारी प्रॉपर्टी, एक-एक चीज जो मेरी है उसे मैंने इस फिल्म के लिए गिरवी रखा. फिल्म के पहले शिड्यूल के दौरान मुझे डेंगू भी हुआ. मेरे शरीर में ब्लड सेल्स खतरनाक रूप से कम होने के बावजूद मैंने इसकी शूटिंग की. एक इंसान के रूप में मेरे कैरेक्टर का गंभीर परीक्षण इस फिल्म को बनाने के दौरान हुआ है.’

कंगना रनौत ने भी ये बताया कि पहले उन्होंने इन बातों के बारे में क्यों बात नहीं की. वो लिखती हैं, ‘मैं सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं के बारे में बहुत खुलकर बात करती रही हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह सब शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो लोग जो मेरी परवाह करते हैं वो बेवजह चिंता करें. और जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे पीड़ित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, मैं उन्हें अपने दर्द का सुख नहीं देना चाहती थी. साथ ही मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं कि अगर आपको लगता है कि सिर्फ अपने सपनों के लिए या जो आप चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वो काफी है, तो फिर से सोचें क्योंकि यह सच नहीं है.’

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. अगर आप योग्य हों तो आपको अपनी सीमा से परे परखा जाएगा और आपको टूटना नहीं चाहिए. अपने आप को तब तक थामे रहिए जब तक आप थामे रख सकते हैं. आप भाग्यशाली हैं अगर जिदंगी आपको बख्शती है लेकिन अगर आप टूट जाते हैं और टुकड़ों में बिखर जाते हैं. जश्न मनाएं. क्योंकि यह आपके पुनर्जन्म का समय है. यह मेरे लिए एक पुनर्जन्म है और मैं ऐसा जीवंत महसूस करती हूं जैसा पहले कभी नहीं था.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button