(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 10 और गणेश नगर चुचुहिया पारा वार्ड 46 में 1 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन ने भूमिपूजन किया। इसके तहत वार्ड नंबर 46 स्थित अन्नपूर्णा विहार के समुदायिक भवन शेष रह गए निर्माण कार्य पूर्ण करने नगर निगम ने 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही वार्ड नंबर 10सिरगिSी में 15 वें वित्त से महिमा नगर फ़ेस वन में 80..74 लाख रूपए की राशि से नाली निर्माण, 37.46 लाख रुपए से मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण, महापौर निधि से मेन रोड भवानी नगर से मुन्ना सिह के घर तक सीसी रोड 5 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
सतनाम बाड़ा से के.टी. राव के घर तक 1.51 लाख रूपए में आरसीसी नाली निर्माण, पार्षद निधि से वार्ड के विभिन्न स्थानों पर 3.70 लाख रूपए की लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, वार्ड 46 के पार्षद अब्दूल इब्राहिम, वार्ड नंबर 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू, एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद सूरज मरकाम, रवि साहू, पवन साहू, लक्ष्मी नाथ साहू, अजय मनहरे, बलराम जयसवाल, प्रकाश दुबे ,अरुण नथानी, सोमनाथ पांडे, रमेश साहू,शिवम अवस्थी, अरविद ओझा , रामाराव, अभिषेक वर्मा रवि डहरे,मुकेश साहू, आनंद पाटले सहित कांग्रेस नेता कार्यकताã और वार्डवासी मौजूद रहें।
*महापौर ने युवा महोत्सव का किया शुभारंभ*
वार्ड नंबर 26 तालापारा में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में युवा महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने फीता काट कर इस युवा महोत्सव की शुरूवात की। इसमें रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, दिव्यांग बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ ख्ोल, सुआ,राउत नाचा, पंथी सहित छत्तीसगढ़ी तृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी तक प्रतिदिन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 5 साल से 16 साल तक के बच्चे भाग ले सकते है। इन्हें प्रथम, द्बितिय और तृतीय पुरूस्कार के साथ ही संतावना पुरूस्कार से प्रोत्साहित किया जाएगा।