पुलिस ने बटनदार चाकू और तलवार रखने वालों के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान.. इस प्रकरण बने
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में शरीर संबंधी अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बिलासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत थानों में अवैध चाकू तलवार रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में कुल 22 प्रकरण आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध हुए हैं जिनमें 22 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त आरोपियों से बटन वाले चाकू, तलवार जप्त हुए हैं।
थाना सिविल लाइन में 4,
सरकंडा में 4,
तोरवा में 3,
तारबाहर में 2,
सिरगिट्टी में 2,
चकरभाठा में 2,
सकरी में 1,
कोतवाली में 1,
कोटा में 1,
बिल्हा में 1,
तखतपुर में 1 अपराध आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
ऐसी कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा।