नेता प्रतिपक्ष का जलाया पुतला,बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
(दिलीप जगवानी) : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला जलाकर काँग्रेस पार्टी ने उनके बेटे पर लगे
बलात्कार के आरोप पर कहा इस कृत्य ने भाजपा के चरित्र को उजागर किया है. नेहरू चौक मे प्रदर्शन कर रहे काँग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के इस्तीफे की मांग की है.
पुतला दहन करने नेहरू चौक मे जुटे काँग्रेस सदस्यों ने यहां प्रदर्शन किया और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा. पिछले दिनो नारायण चंदेल के बेटे पर एक महिला ने दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए राजधानी रायपुर में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी थी. भाजपा नेता के पुत्र के इस कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए काँग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध से विपक्ष ने समाज और राजनीतिक क्षेत्र को दूषित किया है इसके लिए जिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष को पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. घटना के विरोध मे काँग्रेस ने नारायण चंदेल का सारे राह पुतला फूंका.
काँग्रेस सदस्यों ने नेहरू चौक मे पुतला दहन कर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों मे रविवार को काँग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है.