VIDEO : स्कूली छात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया..कितने प्रकार के गुरु… और उनका जीवन में महत्व
(शशि कोन्हेर) : रायपुर जिले के धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माठ ग्राम पंचायत में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा नेवरा की छात्रा वर्षा यादव ने मुख्यमंत्री से अंग्रेजी में पूछा कि आपकी सफलता में किसकी भूमिका प्रमुख रही शिक्षक या आपके अनुभव की। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता।
उन्होंने बताया कि जन्म लेने के बाद किसी भी बच्चे के पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। इसके बाद जब वह स्कूल जाने लगते हैं तो उन्हें शिक्षा प्रदान करने वाले गुरु उनके मार्गदर्शन बनते हैं।
इसके बाद जब वह आगे की पढ़ाई करते हैं तो विषय विशेषज्ञ उनके गुरु बनते हैं। और इन सबसे अधिक किस्मत वाले वह लोग रहते हैं जिन्हें अपने जीवन में आध्यात्मिक गुरु या जिन्हें हम सद्गुरु कहते हैं वह मिल जाते हैं।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तिल्दा नेवरा स्कूल से पढ़कर नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्रा ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु कोरोनाकाल में हो गई है। इसलिए उसे फीस पटाना मुश्किल हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे तत्काल ₹100000 की सहायता देने की घोषणा की।