मनिहार समाज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 150 से अधिक लोगों का निशुल्क इलाज……
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। मुस्लिम मनिहार समाज के द्वारा,अर्शी मेडिकल के शहयोग से आज तालापारा भारतीय नगर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सबसे अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिशु रोग विशेषज्ञ ने भी यहां बच्चों का परीक्षण किया। इस शिविर में प्रमुख रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर ,थायराइड तथा हृदय रोग से संबंधित रोगों के इलाज के लिए रक्त परीक्षण भी किया गया । मनिहार समाज के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आज शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पी गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ आर गुप्ता, के अलावावहीं महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉक्टर आर गुप्ता फिजीशियन डॉक्टर वैष्णवी गुप्ता,डॉक्टर किशन दिनकर,डॉक्टर अंकित शर्मा, सुमित रावत एवं डॉ आकांक्षा पाठक ने भी कई मरीजों के दंत परीक्षण भी किए। आज के शिविर में बच्चों का परीक्षण के साथ कई मरीजों के रोगों का इलाज भी किया गया । साथ ही अनेक महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी शुगर तथा थायराइड की शिकायत मिली। चिकित्सकों के द्वारा उन्हें उचित परामर्श देकर दवा वितरण भी किया गया ।
मनिहार समाज के अध्यक्ष वसीम चौधरी ने बताया कि समाज के अलावा तालापारा के आम नागरिकों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा अनेक अनेक लोगों का रक्त परीक्षण भी किया जा रहा है। सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक इस शिविर में 150 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है। इस शिविर में अपना सहयोग प्रदान करने वाले मोहम्मद अरशद आहत खान, सलीम, मोहम्मद सलीम पाल, मोहम्मद राजू इ,दरीश सलीम के अलावा तालापारा के अनेक लोगों का सहयोग रहा । इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंची महजबी बानो ने बताया कि मनिहार समाज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कर अच्छा आयोजन किया गया है। कई प्रकार के रोगों का परीक्षण किया गया है, कोलोस्ट्राल तथा थायराइड की जांच कराने के लिए काफी संख्या में महिलाएं इस शिविर में पहुंची थी। मोहम्मद शरीफ मोहम्मद अमान,मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद हुसैन अहमद फरीदा बानो ,परवीन सहित अनेक लोगों ने शिविर का लाभ लिया।