लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट से आहट करीना ने कुछ इस तरह बयां किया अपना दर्द
(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर ने फिल्मों के बहिष्कार संस्कृति की बढ़ती प्रवृत्ति पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो हम मनोरंजन कैसे करेंगे, आपके जीवन में आनंद और खुशी कैसे होगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए. अगर फिल्में नहीं होंगी तो मनोरंजन कैसे होगा? उनकी यह टिप्पणी शाहरुख खान की अगली रिलीज फिल्म ‘पठान’ के एक गाने को लेकर बहिष्कार के आह्वान के बीच आई है. जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण को एक नारंगी कपड़े में दिखाया गया है. जो आलोचकों के अनुसार, हिंदू धर्म में पवित्र भगवा कपड़े जैसा दिखता है.
बताते चलें कि बहिष्कार का यह आह्वान उसी तरह से है जैसे आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के खिलाफ किया गया था.जिसमें करीना कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं. सोशल मीडिया के एक वर्ग ने आमिर खान के 2015 के एक साक्षात्कार के बाद फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि उनकी तत्कालीन पत्नी किरण राव ने भारत में “बढ़ती असहिष्णुता” के कारण उन्हें देश छोड़ने का सुझाव दिया था.