आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : एकीकृत महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाये गये लखनपुर कुन्नी सेक्टर के पंचायत कटिन्दा आंगनबाड़ी केंद्र में 20 जनवरी को तथा ग्राम पंचायत बंधा आंगनबाड़ी केंद्र में 21 जनवरी को महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम कटिन्दा एवं बंधा आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को मनाये जाने वाला राष्ट्रीय बालिका दिवस के मकसद, बालिका सुरक्षा कानून, पोषण , शिक्षा की एहमियत स्वच्छता तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई ।
साथ ही बालिकाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई गुड टच – बैड टच के बारे में बताया गया बालिकाओं को यह भी बताया गया कि- एक लड़की पढ लिखकर किस तरह से अपनी भविष्य संवारते हुए परिवार की सहायता कर सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिरोजा खातून ने किशोरी बालिकाओं से कुछ सामान्य लघु उत्तरीय प्रश्न किये ।
जिसका सही उत्तर बालिकाओं ने दिया। सही उत्तर देने वाले बालिकाओं को सेक्टर सुपरवाइजर पार्वती सिंह ने पुरस्कृत किया। इस तारतम्य में ग्राम कटिन्दा के सरपंच जमुना प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर व्याख्यान दिया। सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती आशो तिर्की ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला तथा बालिकाओं को महिला बाल विभागीय के लाभकारी योजनाओं तथा जरूरी जानकारी दिये।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कदिन्दा बंधा के किशोरी बालिका आ0 बा0 कार्यकर्ता अंजुम निशा ,सावित्री, अनीता, सुशीला ,मनीषा, उपस्थित रहे।