सीएम नीतीश कुमार को जोर का झटका जोर से ही देने के
मूड में हैं,उपेंद्र कुशवाहा…भाजपा से मिला सकते हैं हाथ..!
(शशि कोन्हेर) : आरएलएसपी के सुप्रीमों श्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा हाल में दिए गए बयान के बाद हलचल तेज है ।आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में फिर से उठापटक देखी जा सकती है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा अगले महीने तक पार्टी छोड़ सकते हैं।
उपेंद्र कुशवाहा एकबार फिर से अपनी पार्टी RLSP को खड़ा करने का काम करेंगे। RLSP का साल 2021 में नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय कर दिया गया था।
सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी RLSP को खड़ा करने के बाद भाजपा से गठबंधन की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मीडिया से यह कहना कि ‘कई टॉप जेडीयू नेता बीजेपी के संपर्क में हैं’ क्लियर दर्शाता है कि वह पार्टी छोड़ने के मूड में हैं।
उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में देश की राजधानी स्थित AIIMS अस्पताल में रूटिन चेकअप के लिए भर्ती थे। यहां कई बीजेपी नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। तभी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही जेडीयू छोड़ सकते हैं। दिल्ली से पटना पहुंचने पर जब मीडिया ने उनसे जेडीयू छोड़ने को लेकर सवाल किया तो उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेताओं से अस्पताल में उनकी मुलाकात को कम महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों को ‘सियासी चश्मे से’ नहीं देखा जाना चाहिए।
उपेंद्र कुशवाहा तभी से नीतीश कुमार से नाराज हैं, जबसे उन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। नीतीश कुमार ने राज्य में तेजस्वी यादव की अलावा एक और डिप्टी सीएम होने की बात पहले ही खारिज कर दी थी, जिससे भी कुशवाहा को झटका लगा था।