खेल

सूर्यकुमार यादव बने आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, 1 साल में दो शतक 9 अर्धशतक और 68 छक्के..!

(शशि कोन्हेर) : भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को 2022 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया है.

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए.

यादव के लिए एक शानदार साल रहा और उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. वो टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. साथ ही वो साल के सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी है.

टी-20 में यादव ने पिछले साल रिकॉर्ड 68 छक्के लगाए. दो शतक और नौ अर्ध शतक के साथ उन्होंने कई मौकों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

वर्ल्ड कप में उन्होंने क़रीब 60 की औसत से तीन अर्धशतक बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button