30 जनवरी शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे पूरा देश रहेगा, दो मिनट का मौन.. समय की सूचना सायरन और आर्मी गन से दी जाएगी
रायपुर : 30जनवरी को शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन कियाजायेगा। इसे लेकर जीएडी ने सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक 30 जनवरी को सुबह 11 बजे सारे देश में स्वतंत्रता दिवस में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया है।
मौन के पहले सायरन बजाकर व आर्मी गन से सूचना दी जायेगी। सायरन 10.59 से 11 बजे तक बजाया जायेगा। जिसके बाद 2 मिनट काके 11.02 बजे से 11.03 बजे तक दोबारा क्लीयर सारयन बजाया जायेगा। सायरन और सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जायेंगे और मौन धारण करेंगे।
राज्य सरकार ने निर्देश को गंभीरता से लेने और शहीद दिवस पर अनिवार्य रूप से दो मिनट का मौन रखने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में स्कूल संस्था और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निर्देश जारी करने को कहा गया है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।