देश

हिमालयन रेंज में निगरानी के लिए  हवा में  उड़ेंगे भारतीय सेना के जवान..!

(शशि कोन्हेर) : मिनस्ट्रि ऑफ डिफेंस ने 24 जनवरी 2023 को इंडियन आर्मी द्वारा हिमालयन रेंज में निगरानी के लिए रोबोट्स, जेटपैक और टेदर्ड ड्रोन्स की कमर्शियल बिड जारी की है. आर्मी को 100 रोबोटिक म्यूल्स की जरूरत है जिसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल दिया गया है.

ये खरीद की प्रक्रिया का दूसरा चरण है और कमर्शियल के साथ टेक्निकल बिड के लिए इशू किया गया है. आर्मी चार पैर वाले ऐसे रोबोट बेड़े में शामिल करना चाह रही है जो खुद काम कर सके, किसी भी राह पर जा सके और खुस दुरुस्त होने के साथ परेशानियों से बच सके.

रोबोट में होनी चाहिए ये खासियत

इन सबके अलावा रोबोड का कद 1 मीटर हो, इसका भार 60 किग्रा से ज्यादा ना हो और 10 किग्रा भार के साथ 10,000 फीट से ज्यादा एल्टिट्यूड पर भी ये काम कर सके. फिलहाल सीमा से सटी कुछ आर्मी पोस्ट पर सामान और राशन पहुंचाने के लिए इन म्यूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये रोबोट खुद ही सारे काम कर ले और तय रास्ते पर 3 घंटे से ज्यादा तक सफर कर सके.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button