सभी आशंकाओं, कुशंकाओं और चर्चाओं को धता बताते हुए गणतंत्र दिवस पर राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर राजभवन पहुंचे। श्री बघेल ने राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से सौजन्य भेंट कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस पर राजभवन में राज्यपाल की ओर से आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल होने से उन खबरों और चर्चाओं पर विराम लग गया है जिनमें एक तरह से आशंका जाहिर की जा रही थी कि आरक्षण विधेयक को लेकर राजभवन और सरकार के बीच निरंतर तीखी होती जा रही तकरार के कारण मुख्यमंत्री इस पारंपरिक आयोजन में राजभवन न जाएं। इस तल्खी के बावजूद मुख्यमंत्री किस तरह राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं। उसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।