खेल

आ गया साल का पहला वर्ल्ड कप,  शेफाली ब्रिगेड ने ऐसे रचा इतिहास

(शशि कोन्हेर) : 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. आईसीसी द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और भारत ने इसे अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड ने भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए सिर्फ 69 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने सिर्फ 14 ओवर में पूरा कर लिया. भारत ने 3 विकेट खोकर 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया. महिला क्रिकेट में यह पहली बार है जब भारत ने कोई वर्ल्ड कप जीता है. टीम इंडिया के लिए फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने 24, 24 रनों की पारियां खेलीं.

साल 2023 वर्ल्ड कप का साल हो रहा है, हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को निराशा मिली. लेकिन यहां अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने कमाल किया और भारत को वर्ल्ड कप दिलवा दिया. साल 2023 में अभी भारत के पास 2 और मौके आएंगे, जहां वर्ल्ड कप मिल सकता है. जिसमें टी-20 महिला वर्ल्ड कप और पुरुषों का वनडे वर्ल्ड कप शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button