देश

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने सन्यास की घोषणा भी की… चुनाव भी नहीं लड़ेंगे..
लेकिन सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता श्री बीएस येदुरप्पा ने आज जिस तरह से सन्यास लेने की एकाएक घोषणा की। उससे पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। राजनीति से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए श्री येदयुरप्पा ने कहा कि अब उनकी उम्र 80 वर्ष हो गई है। इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ सकते, लड़ना नहीं चाहते। लेकिन वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे।

कर्नाटक की राजनीति और बीएस येदुरप्पा के तिकड़मी दिमाग के जानकार  सन्यास  की इस घोषणा से हैरान हैं। काबिले गौर है कि कुछ ही दिनों पहले श्री येदयुरप्पा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी बातचीत हुई थी। आज पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा को लोग, इसी बातचीत से जोड़कर भी देख रहे हैं।

हालांकि श्री येदयुरप्पा ने कहा कि वे सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे और उनका एकमात्र लक्ष्य कर्नाटक में बीजेपी सरकार को सत्ता में वापस लाना है। उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना भी है। ऐसा माना जा रहा है कि येदुरप्पा भारतीय जनता पार्टी में अपने बेटे बी वाई विजयेंद्र के लिए बेहतर हालात बनाने सन्यास की आड़ में नए ढंग की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button