रायपुर जीआरपी और एंटी क्राइम टीम ने 10 लाख 40 हजार रुपए कीमत का एक क्विंटल गांजा किया जप्त, 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रायपुर – जीआरपी की एन्टी क्राइम टीम और रायपुर जीआरपी ने बड़ी कारवाई की है। समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे 6 गाँजा तस्करों को जीआरपी ने धर दबोचा है। जीआरपी ने तस्करों से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 40 हजार रुपए है। जानकारी के अनुसार तस्कर गांजे की बड़ी खेप समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 बोगी में ओडिशा के रायगढ़ा से रायपुर लेकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में एक रायपुर, चार ओडिशा और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक रेल जे. आर. ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक एस.एन. अखतर के द्वारा ट्रेन में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम के निर्देश एन्टी क्राईम यूनिट ओर जीआरपी के सभी थाना चौकियों को दिए गए है।
इसी कड़ी में जीआरपी एन्टी क्राइम टीम और जी.आर.पी थाना रायपुर द्वारा पिछले कई दिनो से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच 31 जनवरी को टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर 02-03 के दुर्ग छोर तरफ ओव्हर ब्रिज के समता एक्स० से आकर 06 व्यक्ति बाहर जाने के लिए छुप कर बैठे है। मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो का तलाश करने पर पुलिस को देखकर सभी अपने-अपने पास रखे ट्राली सुटकेस एवं पिट्टू बैग को लेकर खिसकने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे घेराबंधी कर 6 युवकों को पकड़ा गया ओर उनसे पूछताछ किया गया, पूछताछ करने समता एक्स० के बी / 01 बोगी में ट्राली सुटकेस एवं पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर आये थे। जिसमे 05 आरोपियो का एसी / 03 का एक साथ रायगढ़ा (उडिसा) से रायपुर का टिकट था।जिनके पास से अलग अलग ट्राली बैग से 84 किलो गाँजा वही एक आरोपी प्रीतम जो ग्राम पपरेंदा थाना चिल्ला जिला बांदा (उ०प्र०) के कब्जे से 01 ट्राली सुटकेस के अंदर 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियो को धारा 20 (बी) नार0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय विशेष एन. डी. पी. एस न्यायालय रायपुर पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान एस आर पी रेल रायपुर , उप. पु.अधी. रेल रायपुर उप. नि. एस.ऐल. राजपूत प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल,आर.लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर,राजा दुबे का विशेष योगदान रहा।