हड़ताली पंडालों से कोन्हेर गार्डन को खाली कराने के लिए महापौर ने कलेक्टर से किया आग्रह, एसडीएम बिलासपुर ने गार्डन में पंडाल लगाने का गलत आदेश दिया
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। शहर के तिलक नगर स्थित कोन्हेर गार्डन ने बीते कुछ महीनों से लगे हडतालियों के खाली पंडाल के कारण गार्डन में लगने वाली घास का काम अधूरा पड़ा हुआ है। वही गार्डन में पहले एक पंडाल लगा था। अब दो पंडाल हो गए हैं। जबकि कई महीने से लगा एक पंडाल लगभग रोज ही खाली पड़ा रहता है। वहां न धरना चल रहा है और ना आंदोलन। 4 दिनों से कोन्हेर गार्डन में आंगनबाड़ी के आंदोलनरत कर्मचारियों ने भी पंडाल लगा रखा है। 2-2 पंडाल लगे होने से गार्डन में कचरा पड़ा रहा है और बच्चों को खेलने नहीं मिल रहा है।
बिलासपुर में इसके पहले कभी भी किसी भी हड़ताल या हड़ताली के लिए गार्डन की अनुमति शासन प्रशासन के द्वारा नहीं दी गई है। यह पहला मौका है जब बाहर से आए बिलासपुर के एसडीएम के द्वारा गार्डन में हड़तालियों को पंडाल लगाने की अनुमति दी गई है।
महापौर श्री रामशरण यादव ने इस बाबत कलेक्टर से चर्चा कर उनसे आग्रह किया गया है कि वे एसडीएम को निर्देश देकर कोन्हेर गार्डन में लगे हडतालियों के पंडाल वहां से हटाने की पहल करें। महापौर ने यह भी कहा है कि इस तरह अगर बिलासपुर के सभी गार्डन में हड़ताल करने वालों को पंडाल की जगह दी जाएगी तो वहां हरियाली और बच्चों के खेलने के उपकरण पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए फालतू हो जाएंगे।