टावर लगाने के नाम पर की गई लाखों की ठगी…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाने में 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहाँ जालसाज लोगों ने थाना गौरेला अंतर्गत ग्राम कन्हारी निवासी हरी प्रसाद कश्यप को अपना शिकार बनाया है, रुपये ऐंठने वालों लोगों ने पहले टॉवर लगाने के नाम पर 11000 रुपये प्रतिमाह और 1लाख अग्रीमेंट की बात कहकर प्रार्थी को पहले अपने झांसे में लिया उसके बाद योजना बद्ध तरीक़े से प्रार्थी से 15 लाख रुपयों की ठगी कर डाली,जालसाजी करने वाले बड़े शातिराना अंदाज में को प्रार्थी को टावर लगाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया इसके बाद ठगों ने अपने पास नागमणि होने का दावा करते हुए उसे 30 लाख रुपये में बेचने की बात कही।
जिसके बाद प्रार्थी के द्वारा नागमणि की आधी कीमत 15 लाख रुपये जालसाजी करने वालों को दे दी इसके एवज में ठगों ने प्रार्थी को एक बैग दिया जिसमें रखी डिब्बी में नागमणि होने की बात कही और इसे बाद में खोलने की विधि को बाद में बताने को कहकर ठग फरार हो गए है किंतु कुछ समय बाद बैग को खोलने पर उसमें से रुई निकली,अपने आप को ठगे जाने के बाद हरि प्रसाद कश्यप ने गौरेला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,मामले में अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों की तफ़्तीश की जा रही है।