रायपुर पुलिस ने 10 लाख रुपए के ब्राउन शूगर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पंजाब से ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे थे आरोपी, एक फरार
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 10 लाख रुपए की 104 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से एक का नाम कमलजीत सिंह और दूसरे का नाम बलराज सिंह है।
दोनों ही पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी हैं। पुलिस से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कबीर नगर निवासी रुपेन्दर सिंह उर्फ पिंटर को देने के लिए ब्राउन शुगर लेकर पंजाब से रायपुर आए हैं। इस मामले मे आज खुलासे में दी गई जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि सरस्वती नगर थाना अंतर्गत चांदनी चौक स्थित रेलवे स्टेशन गली के पास दो व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर रखे हुए हैं। सूचना यह भी मिली थी कि ये दोनों व्यक्ति कबीर नगर निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ पिंदर को उक्त ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले हैं। इस जानकारी के मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवचरण पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर द्वारा थाना प्रभारी सरस्वती नगर निरीक्षक श्रुति सिंह तथा प्रभारी एंटी क्राइम और एंटी साइबर यूनिट को सूचना की तस्दीक करने तथा आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम सूचना में बताए गए उक्त स्थान पर आरोपियों की तलाश करने पहुंची। पुलिस की टीम को देखकर आरोपी रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर नामक एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस के द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी करते हुए दो अन्य आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार हुए एक शख्स ने अपना नाम कमलजीत सिंह और दूसरे ने बलराज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब बताया। पुलिस की टीम के द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास ब्राउन शूगर बरामद हुई।
ब्राउन शुगर के बारे में उन्होंने बताया कि वह पंजाब से यह ब्राउन शुगर कबीर नगर निवासी रुपिंदर सिंह को देने रायपुर पहुंचे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत की 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर सरस्वती नगर थाना में धारा 21b 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया। इस मामले में तीसरा फरार आरोपी रुपिंदर से उर्फ पिंदर पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में कई बार जेल में बंद रह चुका है। उस की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यवाही में निरीक्षक ऋति सिंह थाना प्रभारी सरस्वती नगर,एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह राजपूत ,थाना सरस्वती नगर से सहायक उपनिरीक्षक बृज कुमार साहू, आरक्षक किशोर सिंह राजपूत, अरविंद यादव, दीपेंद्र सिंह, गजेंद्र साहू तथा गितेश साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।