छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक में साइबर ठगी और सीसीटीवी को लेकर क्या कहा..?

(शशि कोन्हेर) : आज 4 फरवरी को राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-04 भवन में रायपुर के विभिन्न बैंक के बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा बैंक अधिकारियों को साईबर ठगी के मामलों में पीड़ितों को अपनी ओर से दी जाने वाली हर संभव मदद करने के साथ ही पुलिस द्वारा ठगी व अन्य मामलों में चाही गई सम्पूर्ण जानकारियों को समय पर उपलब्ध कराने कहा गया।

इसके साथ ही किसी मामलें में सी.सी.टी.व्ही. फुटेज की आवश्यकता होने पर तत्काल सी.सी.टी.व्ही. फुटेज उपलब्ध कराने कहा गया।  जिससे अल्प समय में आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस द्वारा फाईनेंशियल व एटीएम ठगी के प्रकरणों में बैंकों में ठगों के खातों की राशि होल्ड करायी जाती है। इस तरह की होल्ड की गई राशि को पीड़ितों के खाते में बिना जटिल प्रक्रिया के आसानी से वापस कराने कहा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर नवीन कार्य योजना तैयार कर ठगी सहित अन्य प्रकरणों में कार्य करने कहा गया। जिससे पीड़ितों को भटकना न पड़े और उन्हें त्वरित राहत दिया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक की ओर से आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं बैंक अधिकारियों के मध्य कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। 

रायपुर पुलिस द्वारा ठगी के प्रकरणों में अब तक जितनी भी राशि ठगों के बैंक खातों में होल्ड कराई गयी है, उन राशियों को रायपुर पुलिस एवं बैंक द्वारा मिलकर माननीय न्यायालय के माध्यम से पीडितों के खातों में वापस कराने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक रोहित मालेकर एवं निरीक्षक गौरव तिवारी तथा लीड बैंक मैनेजर श्री अमित रंजन, एस.बी.आई के एस.एल.बी.सी श्री डी.के उपाध्याय सहित रायपुर के विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button