छत्तीसगढ़बिलासपुर

महापौर, सभापति और आयुक्त ने की, जल विभाग के कार्यों की समीक्षा.. महापौर ने कहा… गर्मी में पेयजल संकट नहीं होना चाहिए…15 दिन में करें पूरी तैयारी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : महापौर रामशरण यादव, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन व आयुक्त कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में जल विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मेयर ने जोन के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि इस गर्मी किसी भी मोहल्ले में पेयजल संकट नहीं होना चाहिए। आप लोगों की जो डिमांड है, उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। 15 दिनों के अंदर जोन में पेयजल संकट से निपटने सारी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।


महापौर श्री यादव ने जोनवार अधिकारियों से समस्याएं और कमी की जानकारी ली। जोन एक में करीब 200 बोर हैं, जिसमें कई खराब हैं, जिसकी मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है। बजट नहीं होने के कारण काम चालू नहीं हो पाया है। यहां चार टेंकर और एक ट्रैक्टर इंजन है। पेयजल सप्लाई के लिए एक और इंजन की जरूरत है। जोन 2 में 12० बोर है। सिरगिSी क्ष्ोत्र के तीन वार्डों में ऑपरेटर नहीं है। 4 टेंकर से पानी की सप्लाई की जाती है। मोटर खराब होने पर किराए में वाहन करना पड़ता है।

इसलिए एक वाहन की जरूरत है। मेयर श्री यादव ने कहा कि सिरगिSी में जल आवर्धन योजना के तहत पानी टंकी बनकर तैयार है, लेकिन पर्या’ कनेक्शन नहीं होने के कारण टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्हें पार्षदों ने बताया है कि टंकी में पानी का फोर्स इतना अधिक है कि पंप चालू करने पर कुछ ही देर में भष्ट हो जाता है। इसलिए वहां के नागरिकों को नल कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें। जोन क्रमांक 3, 4 और 5 में पेयजल की ज्यादा समस्या नहीं है। यहां मोटर जलने पर ही पानी की समस्या आती है।

तीनों जोन के वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए अमृत मिशन से भी कनेक्शन दिए गए हैं। पुरानी पाइप लाइन से भी पानी दिया जा रहा है। मेयर श्री यादव ने कहा कि एक ही मोहल्ले में दो-तीन पाइप लाइन से सप्लाई करने से पानी व्यर्थ खर्च हो रहा है। उन्होंने जल विभाग के प्रभारी अधिकारी अजय श्रीवासन को अमृत मिशन योजना का कनेक्शन हर घर में कराने के निर्देश दिए हैं। घर तक कनेक्शन खींचने का खर्च भी नगर निगम वहन करेगा।

पुरानी पाइप लाइन से वहां हटाया जाएगा। जोन क्रमांक 6 में 6 टेंकर से पानी दिया जा रहा है। यहां से एक छोटे टेंकर और एक ट्रैक्टर इंजन की मांग आई है। देवरीखुर्द और दोमुहानी में जर्जर पाइप लाइन को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। जोन क्रमांक 7 में 4 टेंकर हैं। वहां दो और टेंकर व 6 पंप की जरूरत है। जोन क्रमांक 8 में 3 टेंकर और एक इंजन की मांग की गई है।

आशाबंद, इमलीभाठा में हर साल पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। वहां 5 बोर कराने की जरूरत है। कुछ जगहों की पाइप लाइन डैमेज हो गई है। बैठक में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, भरत कश्यप, सुरेश टंडन, पार्षद श्यामजी भाई पटेल, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल के अलावा जोन के अधिकारी मौजूद रहे।

आशाबंद में पेयजल सप्लाई के लिए टंकी रखी जाएगी
सभी जोन से डिमांड और समस्या की जानकारी मिलने के बाद मेयर श्री यादव ने कहा कि सभी जोन कार्यालय में पर्या’ सामग्री होनी चाहिए। कहीं भी पंप बिगड़ने या पाइप लाइन डैमेज होने की शिकायत का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बोर की जरूरत है, वहां का इस्टीमेट बनाया जाए।

1० प्रतिशत नए पंप खरीदे जाएंगे, ताकि कहीं भी पंप खराब होने की शिकायत को तत्काल दूर किया जा सके। बोर होने तक आशाबंद में पेयजल सप्लाई के लिए टंकी रखी जाएगी, जिसमें पानी भरकर टेंकर लौट जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गर्मी किसी भी मोहल्ले से कोई नागरिक पानी की समस्या लेकर विकास भवन न आए, यह जिम्मेदारी जोन के अधिकारियों की है।

पेयजल की समस्या आई तो जवाबदारी जोन अफसरों की होगी: दुदावत

निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने कहा कि सभी जोन से 8 ऑपरेटर, तीन इंजन, तीन टेंकर, पाइप, पंप, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि की मांगें आई हैं, जिसे 15 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद सारी जवाबदारी जोन के अधिकारियों की होगी। उन्हें खुद ही मॉनिटरिंग करनी होगी। कहीं भी पेयजल की समस्या आती है तो मौके पर तत्काल पहुंचकर निराकरण कराने की जिम्मेदारी आपकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button