गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

वन अधिकार पट्टे को लेकर जिले में एकता परिषद के बैनर तले निकली वनवासियों की मैराथन रैली

(शशि कोन्हेर) : पेंड्रा। जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का अधिकार, कब्जा और वन अधिकार पट्टा दिलाने को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एकता परिषद के बैनर तले वनवासी लोगों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर कई किलोमीटर पैदल चलकर वन अधिकार संवाद यात्रा निकाली गई और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार से ग्रामीण आदिवासियों ने मांग किया है कि वर्षों से जिस बेजा कब्जा जमीन पर  खेती किसानी कर जीवन यापन करते रहे हैं, उस जमीन का वन अधिकार पट्टा सरकार के द्वारा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया था, वह अब तक नहीं मिल पाई है और वन अधिकार कानून जो 2006 में आया था उसका क्रियान्वयन नहीं किया गया है।

वही किसानों ने कहा कि कुछ लोगों को पट्टा मिला है लेकिन जितने जमीन में वह किसान काबिज है उससे बहुत कम ज़मीन का पट्टा दिया गया है। जबकि किसान जितने जमीन का हकदार है उतनी जमीन सरकार को देना चाहिए क्योंकि आदिवासी समाज सदियों से जंगलों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते वनवासी लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है,वनवासी  लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाये जाने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button