करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को, रायपुर पुलिस ने किया अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – आम जनता को तरह-तरह की लोकलुभावन स्कीम बता कर उनकी रकम 2 गुना से 3 गुना करने का झांसा देकर 8 करोड़ से अधिक रकम जमा करा कर फरार हुए ग्रीनलैंड फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी और ग्रीनलैंड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स लिमिटेड नामक कंपनी के एक और डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस पूर्व में इस मामले में सम्मिलित चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा और एजेंट कृष्णा प्रसाद चंद्राकर को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस मामले में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक अलख राम साहू तथा अन्य आवेदकों ने खाना गोल बाजार रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्रीण्डले फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी और ग्रीनलैंस प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स लिमिटेड के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा, संतोष सिकंदर स्वर्ण सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा प्रार्थी और अन्य आयोजकों को अपनी चिटफंड कंपनी में निवेश करने के लिए तरह-तरह की लोकलुभावन स्कीम बताकर और रकम दो से 3 गुना करने का वादा कर 8 करोड़ रुपए से भी अधिक रकम जमा कराई। लोगों की इतनी लंबी रकम जमा कराने के बाद कंपनी के डायरेक्टर एजेंट तथा अन्य कर्मचारी फरार हो गए। इनके खिलाफ की गई रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर धोखाधड़ी की धारा 420 सहित अन्य कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसके पश्चात सक्रिय हुई पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त कंपनी के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा और एजेंट कृष्णा प्रसाद चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था वहीं घटना में सम्मिलित कंपनी के अन्य डायरेक्टर एवं कर्मचारी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट थाना गोल बाजार पुलिस की संयुक्त टीम लगातार तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पतासाजी के प्रयास कर रही थी। इसी दौरान टीम को इस घटना में संलिप्त उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर स्वर्ण सिंह की पंजाब के अमृतसर में उपस्थिति होने की जानकारी मिली। जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गोल बाजार की टीम को पंजाब रवाना किया गया। और इस टीम के सदस्यों द्वारा अमृतसर पंजाब से डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।