वंदे भारत एक्सप्रेस पर हो रहे पथराव के बाद सख्त की गई पेट्रोलिंग व्यवस्था
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में लगातार पथराव और अव्यवस्था के बाद पेट्रोलिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब एक ही स्कार्टिंग पार्टी सप्ताहभर ट्रेन मे गश्त करेगी। इससे इससे सूचना का अदान-प्रदान पहले से बेहतर होगा। साथ ही जबाबदेही भी तय होगी।
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन है, यही वजह है कि इसकी सुरक्षा को लेकर रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। पहले दिन से ट्रेन में आरपीएफ की पैट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई है। इसकी जवाबदारी रायपुर व नागपुर मंडल को सौंपी गई है। अभी तक सर्चिंग के लिए जो व्यवस्था बनाई गई थी, उसके अनुसार बिलासपुर से दुर्ग तक एक पार्टी और दुर्ग से नागपुर तक दूसरी पार्टी सुरक्षा निगरानी करती थी। इसी तरह नागपुर से दुर्ग तक तीसरी और दुर्ग से बिलासपुर तक चौथी टीम की ड्यूटी लगाई गई थी।
इससे व्यवस्था गड़बड़ा रही थी। सूचना के अदान- प्रदान में दिक्कतें आ रही थीं। ट्रेन मे लगातार पत्थरबाजी और अन्य घटनाएं होने पर जवाबदेही तय नहीं हो पाती थी। अब तक 9 बार इस ट्रेन में पथराव हो चुका है, वही इस ट्रेन के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगे है मगर कैमरों में धूल जमने से पथरबाजो की पहचान नही हो रहीं है। इन्हीं व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सर्चिंग व्यवस्था में बदलाव किया है।
इसके तहत अब आरपीएफ की एक ही टीम सप्ताहभर सर्चिंग करेगी। अगले सप्ताह दूसरी टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। इससे न केवल सूचना का अदान-प्रदान बेहतर ढंग से हो पाएगा, बल्कि यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के समय कौन सी टीम ड्यूटी कर रही थी। अब अफसर उस टीम से सीधे संपर्क कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हैं। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।