देश

किस भाजपा विधायक की स्टीकर लगी कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर.. जिससे दो की हुई मौत 2 की मौत…? क्या कह रही है पुलिस

(शशि कोन्हेर) : बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर एक अनियंत्रित कार (एसयूवी) ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत और चार घायल हो गए. एसयूवी के ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पुलिस को बताया कि ब्रेक लगाने के बजाय स्टॉप सिग्नल पर एक्सीलेटर दबाने के कारण वह कार से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया. कार पर भाजपा विधायक हरतालु हलप्पा का स्टीकर लगा था, लेकिन यह उनसे संबंधित नहीं है. पुलिस ने कहा कि विधायक भी कार में नहीं थे.

एसयूवी विधायक की बेटी सुष्मिता हलप्पा के ससुर और सेवानिवृत्त वन अधिकारी रामू सुरेश की है. 48 वर्षीय मोहन, श्री सुरेश के लिए काम करता है. पुलिस के मुताबिक, वह नशे में नहीं था. मोहन, मेडिसिन की पढ़ाई कर रही और केआईएमएस अस्पताल में काम करने वालीं सुष्मिता हलप्पा को लेने जा रहे थे, तभी उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया और कई कारों से टकरा गए. कार ने दो स्कूटर सवार मजीद खान और अयप्पा को कुचल दिया. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घटना की तस्‍वीरों में सड़क पर पड़ी दो बाइक, उनमें से एक के बगल में एक शव और दुर्घटना के बाद सड़क पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कहा कि दो कार और तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button