कोरिया

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चेंबर पदाधिकारी बैंकों के बाद पहुंचे विद्युत विभाग में…..

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । काफी समय से क्षेत्र के उद्योगपतियों और व्यापारियों को विद्युत विभाग से काफी समस्याएं आ रही थी इसकी शिकायत बार-बार चेंबर पदाधिकारियों को व्यापारियों द्वारा की जा रही थी उसी तारतम्य में चेंबर टीम द्वारा 1 दिन पूर्व सूचना देकर शिकायतों को संकलित किया गया,तत्पश्चात आज विद्युत विभाग के DE और जेई साहब के साथ लगभग ढाई घंटे की लंबी बैठक कर सभी शिकायतों पर एक-एक करके चर्चा की। चेंबर टीम ने कड़ा रुख अपनाते हुए विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापारियों की समस्याओं पर भविष्य में विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर उग्र कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात की।


चेंबर पदाधिकारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी फोन पर उक्त खराब कार्य प्रणाली की सूचना दी।
सभी शिकायतों पर अति शीघ्र समाधान करने की विभागीय अधिकारियों ने बात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन,प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार,पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल, DRUCC सदस्य मनीष अग्रवाल और वरिष्ठ कौशल अरोड़ा , पवन पोद्दार एवं विनय अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल आदि सदस्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button