क्षेत्र में खेलों के जनक माने जाते थे, अशोक सिंह देव उन्हें भूलाया नहीं जा सकता–लाल अजीत प्रताप सिंह देव
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) अपने सीधे सरल व्यवहार तथा खेलो में दिलचस्पी रखने कारण स्व0 अशोक सिंह देव हर दिल अजीज थे और क्षेत्र में खेलों के जनक माने जाते थे । उन्होंने अनेक खेल आयोजन में भाग लेकर अच्छा मुकाम हासिल किया था आज भी वह खिलाड़ियों के दिलों में जिंदा है।
काका के याद में कराया जाने वाला क्रिकेट प्रतियोगिता सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
उपरोक्त बातें स्व0 अशोक सिंह देव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि लखनपुर राजपरिवार के मुखिया एवं पूर्व जंप अध्यक्ष लाल अजीत प्रताप सिंह देव ने ग्राम पचायत तराजू खेल मैदान में 6 फरवरी को आयोजित स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा।
आयोजन समिति को बधाई दी। उद्बोधन के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने कुछ अतीत के पलो को जोडते हुए कहा कि– इस क्षेत्र और क्षेत्रवासियों से लखनपुर राजघराने के आपसी अच्छे ताल्लुकात रहें हैं। यही वजह है कि महाराज साहब टी0 एस0 सिंह देव तथा लखनपुर राजपरिवार को हमेशा क्षेत्र के लोगों का सहयोग सम्मान मिलता रहा है। यकीनन आगे भी मिलता रहेगा ।
उन्होंने यह बताया कि हमारे पिता गढ़ लखनपुर के पूर्व लाल बहादुर एवं क्षेत्रीय विधायक स्व0 अमरेश प्रसाद सिंह देव ने कुंवरपुर बांध बनाने का रूप रेखा सन् 1965 में तैयार किया था, जिसका फायदा क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। वहीं माननीय टी0 एस0 सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छतीसगढ शासन द्वारा अनेको कल्याण कारी योजना लागू किये गये है।
मौजूदा वक्त में कुंवरपुर से तराज़ू बाजार डांड तक पक्की सड़क की सौगात लोगों को उन्हीं के मार्फत मिली है । जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है।
क्षेत्रवासी तथा राजपरिवार का आपसी सम्बन्ध सदियों से रही है।
दिनेश सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने स्वर्गीय पिता अशोक सिंह देव के शिक्षा एवं खेल जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तराजू खेल मैदान में स्वर्गीय अशोक सिंह देव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नगर पंचायत लखनपुर एवं ग्राम पंचायत तराजू के बीच खेला गया। 12-12 ओव्हर के खेले गये इस मैच में तराजू के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ।
अनड्रेस सहित 125 रन बटोरे । ग्राम तराजू के स्कोर का पीछा करते हुए नगर पंचायत लखनपुर के टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 8 ओव्हर में 126 रन बनाकर ग्राम तराजू के क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। मुख्य अतिथियों के कर कमलों से विजेता टीम को ट्राफी सहित ₹15000 नगद तथा उप विजेता टीम को ट्राफी सहित ₹11000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 3 2 टीमों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों को मैंने आफ द मैच ,मैन ऑफ द सीरीज, वेस्ट बैट मेन, वेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर रणजीत सिंह देव राजेंद्र सिंह देव, राजीव सिंह देव, (गुड्डू बाबा) जनपद शेखर सिंह देव, उपाध्यक्ष अमित सिंह देव वीरेंद्र सिंह देव , हर्ष सिंह देव मुन्ना पांडे मकसूद हुसैन जगरोपन यादव गोपालराम भानु रजवाड़े ग्राम सरपंचआयोजन समिति के सदस्य गण ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।