दोनों बैराज की डेड लाईन जून, विभाग और निर्माण एजेंसी को कलेक्टर ने समन्वय से काम करने कहा…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – अरपा नदी पर निर्माणाधीन बैराज का काम बारिश से पहले पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है. निरिक्षण के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार ने जल संसाधन विभाग और निर्माण एजेंसी को तालमेल बिठाकर काम मे तेजी लाने कहा है. बिलासपुर मे अरपा नदी पर बनाए जा रहे दोनों बैराज और इसके किनारों पर सड़क निर्माण जल्दी पूरा करना भूपेश सरकार के लिए नाक का सवाल बन गया है, क्योंकि इस साल के अंत तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. लिहाजा जिला प्रशासन इसकी मॉनिटरिंग लगातार कर रहा है पिछले कुछ समय से काम की धीमी गति के कारण बैराज का
तय समय पर बनाया जाना मुमकिन नहीं था.
गुरुवार को कलेक्टर सरकंडा पहुंचकर निर्माणाधीन बैराज का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों ठेकेदार से चर्चा की. जल संसाधन विभाग और निर्माण एजेंसी के बीच
गतिरोध दूर करने उन्होंने दोनों को मौके पर समझाइश दी और कहा प्रदेश सरकार के लिए यह काम बेहद जरूरी है इसकी गंभीरता को समझते हुए एक दूसरे का सहयोग कर इसे जल्दी पूरा करें. ठेकेदार सुनील अग्रवाल ने बताया उनका दो करोड़ से ज्यादा का भुगतान नहीं दिया है जिससे निर्माण सामग्री की कमी का सामना करना पड़ता है. पेमेंट रिलीज कराने के अलावा ठेकेदार ने अधिकारियों का काम में अनावश्यक हस्तक्षेप रोकने कलेक्टर से निवेदन किया. जबकी जल संसाधन विभाग के ईई डी जायसवाल ने कहा काम के अनुसार बिल पास किया है बड़ा प्रोजेक्ट है लिहाजा करोडो का भुगतान करने लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता हैं.
लोकस्वर टीवी से बातचीत में कलेक्टर सौरभ कुमार ने भरोसा दिलाया है कि बेहद जरूरी दोनों बैराज बारिश के पहले तैयार करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा बड़े प्रोजेक्ट में नियम कायदों को समझ कर काम करना पड़ता है इसलिए कार्य की गति पर इसका असर पड़ता है.
पचरी घाट के मुकाबले ठेकेदार सरकंडा के लोधी पारा में बैराज के कार्य में तेजी लायी है. यहां स्पॉन के टॉप पर सड़क बनाने ढलाई किया जा रहा है साथ मे पानी का बहाव नियन्त्रित रखने डाउन स्ट्रीम फ्लोर का काम भी शुरू कर दिया है. पिछले दिसंबर माह मे अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक मे मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने प्रोजेक्ट को सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए बिलासपुर वासियों को इसकी सुविधा जल्दी देने के लिए अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. इससे पहले 2 महीने तक काम की गति बेहद धीमी रही अब जबकि कलेक्टर ने साफ तौर पर कह दिया है कि दोनों बैराज का काम इस साल जून तक पूरा किया जाना है लिहाजा ठेकेदार को यह अंतिम अवसर है.