बिलासपुर

सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, फांसी से पहले वीडियो बनाकर सूदखोर का किया पर्दाफाश, देखिये विडियो

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर में सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक और जिंदगी असमय काल कवलित हो गई। बिलासपुर में कभी सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था । लगता है इसकी एक बार फिर से जरूरत है। कुछ दिनों पहले भी सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यापारी ने खुदकुशी कर ली थी। इस बार सोन गंगा कॉलोनी सरकंडा में रहने वाले सुमित शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से पहले उन्होंने बाकायदा वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए बताया कि रामा ग्रीन सिटी में रहने वाले कृष्णा राठौर से उन्होंने 3 लाख रुपये ब्याज पर उधार लिया था।


मूलतः बिहार के रहने वाले सुमित शर्मा सीएमडी कॉलेज के पास सुमित बुक डिपो नाम से बुक स्टॉल चलाते थे, लेकिन कोरोना काल के दौरान उनकी दुकान बंद हो गई। जिसके बाद उन्होंने अपने घर के पास ही नया व्यवसाय शुरू किया। इसके लिए उन्होंने 3 लाख रुपए का कर्जा लिया था। सुमित शर्मा की पत्नी एसबीआई मोपका में नौकरी करती है। सुमित अपनी पत्नी और 4 साल की बेटी के साथ सोन गंगा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।


सुमित शर्मा का कहना था कि पूरी रकम चुकाने के बाद भी कृष्णा राठौर उससे अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था, उसके पास देने को फूटी कौड़ी नहीं थी इसलिए कृष्णा राठौड़ जबरन उसकी कार उठा ले गया था। संकोच में सुमित शर्मा ने अपने परिवार को बताया कि उसकी कार सर्विसिंग के लिए गई है। इधर वह लगातार कार वापस पाने के लिए कृष्णा राठौर को फोन लगाता रहा, जिसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। लेकिन कृष्णा राठौड़ का दिल नहीं पसीजा । तंग आकर गुरुवार को सुमित शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले सुमित ने अपनी पत्नी को फोन कर घर जल्दी आने को कहा । पत्नी जब घर पहुंची तो उसने फांसी के फंदे पर लटकती सुमित की लाश देखी। जिसके बाद घबरा कर उन्होंने तुरंत सुमित के पिता लल्लन शर्मा को फोन लगाया। आनन-फानन में परिजन फांसी के फंदे से सुमित को उतारकर अपोलो अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुमित की शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद उनका परिवार खुशहाल था, लेकिन एक सूदखोर की वजह से पूरा परिवार तबाह हो गया। सुमित की मासूम 4 वर्ष की मासूम बेटी अनाथ हो गई, जिसे यह भी नहीं पता कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं है। जांच के दौरान वीडियो सुसाइड नोट सामने आया, जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में कृष्णा राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में सुमित शर्मा ने अपनी पत्नी से इच्छा जाहिर की थी कि कृष्णा राठौर को फांसी की सजा मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button