छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्र में किसानों को आराम करने के लिए बन रही है किसान कुटीर, भरारी और पौंसरा से हुई शुरुआत

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  धान खरीदी केंद्रों में धान बेचने आने वाले किसानों को आराम करने के लिए किसान कुटीर का शासन ने प्रावधान किया है।जगह जगह इसका निर्माण किया जा रहा है।बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पौंसरा और भरारी में भी इसकी शुरुआत हो गई।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में सेवा सहकारी समिति  प्रांगण में शुक्रवार को किसान कुटीर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक रजनीश सिंह उपस्थित हुए। साथ ही बिलासपुर मंडी के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य व सभापति अंकित गौरहा, छाया विधायक राजेंद्र साहू और समिति के अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत के साथ हुई। जिसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिले में 22 किसान कुटीर का निर्माण कार्य होना है,जिसमें बिल्हा ब्लाक के ग्राम पोसरा और भरारी भी शामिल है।  मंच पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि किसान कुटीर भवन सभी समितियों में बनना है। इसमें किसानों को आराम करने के लिए कमरा होगा साथ ही  कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

किसान कुटीर बनने के बाद धान बेचने आने वाले किसानों को  सम्मानजनक बैठने का स्थान मिलेगा साथ ही वहां उनके लिए कई सुविधाएं भी होंगी, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के किसान, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button