छत्तीसगढ़

बेन्दोपानी मे  विशेष शिविर का आयोजन- प्राप्त हुये 31 आवेदन 

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) : सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती शिवानी जयसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में जंप क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित  आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम  बेंदोपानी में 10 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रशासनिक अमले द्वारा  विशेष शिविर लगाकर ग्रामीण आम जरूरतमंद लोगों के मुलभूत सुविधाओं से सम्बंधित मांग शिकायतों को सुना एवं आवेदन पत्र लिया गया। 

शिविर में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार आई सी यादव, पंचायत निरीक्षक  अनिल वर्मा, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी, के अलावा शिक्षा विभाग कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग  स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


बेंदो पानी में निवासरत विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा पंडो जनजाति के लोगों ने  सड़क ,बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के अतिरिक्त वन अधिकार पट्टा, शिक्षकों की कमी, पेंशन ,राशन कार्ड, जाब कार्ड,  सहित  खाचाकूड़ा जंगल से अवैध कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारीयो को हटाया जाने शिकायत करते हुए  अधिकारियों को अवगत कराते हुए दरखास पेश किया । शिविर में खासकर पेयजल समस्या को लेकर 11 आवेदन, मनरेगा  जनपद पंचायत के 14 आवेदन, वन विभाग के 8 आवेदन ,खाद्य विभाग के 1आवेदन, शिक्षा विभाग के 1 आवेदन कुल मिलाकर 31आवेदन प्राप्त हुये। आवेदकों द्वारा  पेश किये गये मांग शिकायतों के आवेदनों पर विभाग वार विचार करते हुये   निराकरण करने   आश्वासन दिया गया है।


साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा  वितरण किया गया। ABEO मनोज तिवारी, बीआरसी दीपेश पांडेय , मत्स्य निरीक्षक शुभम साहू, उद्यान अधीक्षक उमेश पैकरा, मण्डल संयोजक अरविंद गुप्ता,बीपीएम साधना लकड़ा, डाक्टर विनोद भार्गव, ग्राम सरपंच मुनेश पैकरा सचिव, सुरेश सोनी, रोजगार सहायक तारा, पंच चंदन सिंह, राजाराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button