(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को समय सीमा में निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
शहर के बीचों-बीच स्थित गोलबाजार में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगता रहता है। यह शहर का मुख्य मार्केट है, जहां हर तरह की खरीदारी करने के लिए लोग आते हैं। ये लोग अपने वाहन सड़क पर पार्क कर देते हैं, जिससे हर दिन सुबह से लेकर शाम तक जाम लगते रहता है। मेयर श्री यादव के निर्देश पर नगर निगम ने यहां के जाम की समस्या से निपटने के लिए सिटी कोतवानी परिसर में पार्किग बनाने का प्लान बनाया।
इसके लिए सिटी कोतवाली परिसर में स्थित पुराने भवन को तोड़ा गया है। अब तक वहां लेबलिंग का काम हो चुका है। महापौर श्री यादव व सभापति श्री नजीरुद्दीन शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पूरे एरिया को घूम-घूम कर देखा।
मौके से ही उन्होंने निगम के अफसरों को फोन लगाकर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मेयर श्री यादव का कहना है कि सिटी कोतवाली में पार्किंग बनने से गोलबाजार में जाम लगने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। निरीक्षण में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पुष्पेंद्र साहू भी शामिल थे।