महिला टीचर के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, फिर जाने क्या हुआ……
(शशि कोन्हेर) : गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है। जब ट्रेन पकड़ने के चक्कर में महिला टीचर ट्रैक पर गिर गई। जिसके बाद पूरा मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल टनकुप्पा पंचायत की बादिलगिहा गांव स्थित मिडिल स्कूल की शिक्षिका विनीता कुमारी अपने घर जाने के लिए शुक्रवार की दोपहर टनकुप्पा स्टेशन पहुंची। स्टेशन पहुंचते ही अप मेन लाइन पर वाराणसी- आसनसोल पैंसेजर ट्रेन खड़ी देखी।
जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने को लेकर अप लूप लाइन में पहले से खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पार करने लगी। इसी क्रम में मालगाड़ी ट्रेन खुल गई और महिला ट्रैक पर फंसी रह गई। लेकिन लोगों की सलाह और अपनी सूझबूझ से महिला बिना हिले ट्रैक पर लेटी रही। और जब मालगाड़ी गुजर गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली।
रेलवे की लापरवाही के कारण घटी घटना
ट्रेन यात्रियों कहना है कि रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है। आरओबी के अभाव में स्टेशन कार्यालय मालगाड़ी द्वारा ट्रेन खुलने की सूचना का प्रसारण नहीं होने से घटना घटी है। प्रावधान के मुताबिक एक ही दिशा में एक समय में खड़ी दो ट्रेनें रहने की स्थिति में पहली ट्रेन खुलने की सूचना का प्रसारण सार्वजनिक यंत्रों से किया जाना है।